दरअसल, संस्थान सामाजिक जिम्मेदारी के तहत हर साल पहाड़ की 20 ऐसी प्रतिभाओं को निशुःल्क कोचिंग देता है, जिनके अंदर प्रतिभा होती है, लेकिन वो गरीबी के कारण अपनी प्रतिभा को सही ढंग से प्रयोग में नहीं ला पाते हैं। वो दबे रह जाते हैं।
इस साल भी संस्थान ने साल के लिए 20 प्रतिभाओं को निशुःल्क कोचिंग दे रहा है। उनमें 12 वीें की टाॅपर सताक्षी तिवारी भी शामिल हैं। सताक्षी का सपना है कि वह अंतरिक्ष में वैज्ञानिक बने और इसके लिए वह आईआईटी की तैयारी कर रही है। संस्थान के एमडी वैभ राय का कहना कि यंू तो हर साल 20 प्रतिभाओं को खोजकर निशुःल्क कोचिंग देते हैं, लेकिन ये पहला मौका जब बैद्धिक प्रतिभा खोज परीक्षा के जरिए कोचिंग लेने के लिए सलेक्ट हुई प्रतिभा की धनी सताक्षी तिवारी भी हमारे संस्थान में है। ये संस्थान के लिए भी गौरव की बात है।