NationalPolitics

सत्ता हाथ से जाने के बाद बीजेपी में बगावती सुर तेज, इन्होंने दिया बड़ा संकेत

Breaking uttarakhand newsमहाराष्ट्र में हुए सत्ता के उलटफेर से पूरा देश वाकिफ है कि कैसे चंद घंटों में सरकार बनी और बदल भी गई. वहीं सत्ता हाथ से जाने के बाद अब बीजेपी में बगावती सुर तेज हो गए हैं। बीजेपी के वरिष्ठ नेता एकनाथ खडसे के बाद अब पंकजा मुंडे ने बागी तेवर के संकेत दिए हैं। पंकजा मुंडे ने 8 से 10 दिन के अंदर बड़े फैसले लेने की बात कही है। उन्होंने फेसबुक पोस्ट के जरिए बताया कि वह 12 दिसंबर को समर्थकों के साथ एक बैठक करेंगी। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वह बड़े फैसले लेंगी।

उन्होंने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा कि चुनाव में हार के बाद समर्थकों फोन और मैसेज आए थे, उन्होंने मिलने का आग्रह किया, लेकिन राजनीति स्थिति की वजह से मैं समर्थकों से मिल नहीं पाई।

पंकजा ने कहा कि बदले हुए राजनीतिक परिदृश्य में भावी कार्रवाई पर फैसला लेना जरूरी है। उन्होंने कहा कि मुझे बहुत कुछ कहना है, ऐसे में मुझे उम्मीद है कि मेरे ‘जवान’ रैली में जरूर आएंगे। पंकजा ने कहा कि मैं यह तय करूंगी कि आगे क्या करना है, किस रास्ते पर मुझे चलना है। उन्होंने कहा कि हमारी मजबूती क्या है, इस पर ध्यान देना बेहद जरूरी है।

Back to top button