मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ कांग्रेस से नाराज चल रहे हैं और अटकलें लगाई जा रहा है कि वो बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। उनके साथ उनके बेटे नकुलनाथ व कई नेता भी कांग्रेस को छोड़कर बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। इस बीच पार्टी के वरिष्ठ नेता कमलनाथ आखिर क्यों अपनी ही पार्टी से नाराज हो गए और इसके कई कारण भी सामने आ रहे हैं। आइये जानते हैं कमलनाथ की कांग्रेस से नाराजगी की क्या वजहें हैं।
कमलनाथ की कांग्रेस से नाराजगी की वजहें
- कहा जा रहा है कि 2023 में विधानसभा चुनाव की हार का ठीकरा सिर्फ कमलनाथ पर फोड़ा गया।
- चुनाव परिणाम आते ही कमलनाथ से इस्तीफे की मांग की गई।
- प्रदेश अध्यक्ष पद पर जीतू पटवारी नेता प्रतिपक्ष के पद पर उमंग सिंघार और उप नेता प्रतिपक्ष के पद पर हेमंत कटारे की नियुक्ति में नहीं ली गई कमलनाथ से सलाह
- कमलनाथ को सोनिया गांधी से आग्रह के बावजूद नहीं मिला राज्यसभा से टिकट, कट्टर दिग्विजय समर्थक अशोक सिंह को दिया गया राज्यसभा का टिकट।
- कमलनाथ द्वारा विधानसभा स्तर पर चुनाव सामग्री समेत तमाम सुविधाएं नहीं उपलब्ध कराने पर चुनावी हार के बाद उठे थे सवाल, राहुल गांधी ने जताई थी नाराजगी। सार्वजनिक होने से आहत थे कमलनाथ।