अक्षय कुमार, अनिल कपूर और नाना पाटेकर की फिल्म वेलकम को दर्शकों का खूब प्यार मिला। इस फिल्म के बाद इसका सीक्वल वेलकम 2 भी आया। हाल ही में फिल्म के तीसरे पार्ट का भी ऐलान हुआ था। फिल्म ‘Welcome 3’ में अक्षय कुमार की वापसी हुई है।
लेकिन फिल्म के सीक्वल यानि तीसरे पार्ट ‘वेलकम टू द जंगल’ में नाना पाटेकर और अनिल कपूर हिस्सा नहीं होंगे। ऐसे में फिल्म में दोनों के ना होने का खुलासा हुआ है।
वेलकम 3 कब होगी रिलीज़
वेलकम का पहला पार्ट साल 2007 में आई थी। इस फिल्म में मजनू भाई और उदय भाई के किरदार को काफी पसंद किया गया था। जिसके बाद वेलकम २ में भी दोनों को जोड़ी देखी गई थी।
ऐसे में फिल्म के तीसरे पार्ट से मजनू भाई और उदय भाई की भूमिका निभा रहे नाना पाटेकर और अनिल कपूर को रिप्लेस कर दिया गया है। इस फिल्म में संजय दत्त और अरशद वारसी आइकॉनिक उदय और मजनू का किरदार निभाएंगे। बता दें की फिल्म अगले साल क्रिसमस पर रिलीज़ होने जा रही है।
क्यों नहीं होंगे अनिल फिल्म का हिस्सा
खबरों की माने तो अनिल कपूर को ही पहले फिल्म ऑफर हुई थी। लेकिन फिल्म के लिए अनिल कपूर ने 18 करोड़ की फीस मांगी। जिसकी वजह से मेकर्स को पीछे हटना पड़ा। खबरों की माने तो प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला ने अनिल को मनाने की भी कोशिश की। लेकिन अनिल कपूर नहीं माने।
नाना पाटेकर भी हुए बाहर
जब मेकर्स ने इतनी फीस देने से इंकार कर दिया तो अनिल ने फिल्म को ही मना कर दिया। अक्षय के समझाने पर भी अनिल कपूर नहीं मांगे। ऐसे में जब फिल्म से अनिल बाहर हुए तो नाना ने भी फिल्म को मनाएं कर दिया। वो अनिल कपूर के बिना इस रोल को नहीं करना चाहते थे।