आज सुबह सूरत से उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल के जिलों के लगभग 1200 से अधिक प्रवासियों को लेकर एक विशेष ट्रेन काठगोदाम के लिए रवाना हुई। बता दें कि सोमवार को दोपहर 1 बजे पुणे से भी 1200 प्रवासियों को लेकर एक ट्रेन हरिद्वार के लिए प्रस्थान करेगी। हरिद्वार से फिर बसों के द्वारा प्रवासियों को घर भेजा जाएगा।
ये जानकारी उत्तराखंड पुलिस ने अपने फेसबुक टाइम लाइन पर पोस्ट शेयर कर दी है। पुलिस द्वारा दी जानकारी के अनुसार पुणे से चलने वाली ट्रेन का शेड्यूल जारी हो चुका है जो कि जहां सोमवार दोपहर 1 बजे पुणे से ट्रेन चलेगी। वहीं 12 मई को भी पुणे से ट्रेन चलेगी। ये ट्रेन 12.40 पर चलेगी।