देहरादून। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल बलूनी पर मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पलटवार किया है। हरीश रावत ने कहा है कि जिनपर शक होता है जनता के सामने उनको ही अपनी बेगुनाही साबित करनी पड़ती है। दरअसल अनिल बलूनी ने सीएम हरीश रावत को एक तरह से चुनौती देते हुए कहा था कि हरीश रावत को भी अपनी और अपने विधायकों के बैंक अकाउंट का ब्यौरा सार्वजनिक करना चाहिए। इसी सवाल के जवाब में हरीश रावत ने ये बयान दिया है।
पिछले कुछ दिनों से सीएम हरीश रावत अनिल बलूनी के सीधे निशाने पर हैं। अनिल बलूनी ने हाल ही में सीएम हरीश रावत के खिलाफ चुनाव लड़ने का ऐलान भी किया है।