Chamolihighlight

पढ़ें ये बड़ी खबर : आखिर क्यों बंद किया गया औली में रोपवे

breaking uttrakhand newsचमोली: औली में 7 से 11 फरवरी तक प्रस्तावित राष्ट्रीय स्कीइंग चैैंपियनशिप की तैयारियों जोरों पर हैं। कोलकाता के इंजीनियरों की टीम रोपवे के निरीक्षण के लिए औली पहुंच चुकी है। टीम जरूरी जांचे पूरी कर काम में जुट अई है। इस कारण जोशीमठ-औली रोपवे का संचालन 23 जनवरी तक बंद कर दिया गया है। औली में 7 से 11 फरवरी तक राष्ट्रीय स्कीइंग प्रतियोगिता का आयोजन होना है।

राष्ट्रीय स्कीइंग चैंपियनशिप के दौरान खिलाड़ियों को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत न हो इसके लिए इंडस्ट्रियल एनडीटी कंसल्टेंसी सर्विस कोलकाता की इंजीनियरों की टीम रोपवे के सभी उपकरणों के निरीक्षण के लिए औली पहुंची।

निरीक्षण तक औली रोपवे 21 से 23 जनवरी तक बंद रहेगा। रोपवे के सहायक प्रबंधक दिनेश मलासी ने बताया कि कोलकाता के इंजीनियरों की टीम 21 से 23 जनवरी तक रोपवे के सभी उपकरणों का निरीक्षण करेगी। टीम की ओर से रोपवे प्रबंधन को सेफ्टी प्रमाणपत्र जारी किया जाएगा, जिसके बाद रोपवे का संचालन शुरू होगा।

https://youtu.be/1bCgK17Nvf0

 

Back to top button