रामनगर- अधिकारी खौंफजदा, नेता दहशत में और गजब तो ये कि अब पर्यटक और स्थानीय निवासी भी भय मुक्त राज्य में भय के साए में जी रहे हैं। आलम ये है कि जिसे लोग बजरंग दल का कार्यकर्ता बताते हैं वो शख्स अपने आपको दरगो बताता है। फर्जी दरोगा किसी पर रहम नहीं करता और दरोगा से लुटेरा बन जाता है। उसकी गैंग शिकार की तलाश में रहती है उनका वीडियो बनाती है और फिर उनकी आजादी की खबर फर्जी दरोगा तक पहुंचती और जनाब एक लट्ठ लेकर आ धमकते हैं। किसी को पीटा जाता है तो किसी से लूट की जाती है।
जी हां ये सब धड़ल्ले से हो रहा था रामनगर के गर्जिया मंदिर और उसके झूला पुल के आस-पास। फर्जी दरोगा का ये कहर कब तक स्थानीय लोगों और पर्यटकों पर जारी रहता भय मुक्त सरकार की मित्र पुलिस राज में कहना मुश्किल था। इसका खुलासा तो तब हुआ जब दो पर्यटकों ने हिम्मत कर फर्जी दरोगा की कारस्तानी का खुलासा पुलिस के सामने किया।
जनता के जगाने पर पुलिस को होश आया और वो शिकायत की सच्चाई परखने मौके पर पहुंची। जहां फर्जी दरोगा और उसके नकली सिपाहियों के रूआब ने पुलिस को भी चौंका दिया। हालांकि ढिकुली निवासी बिना वर्दी वाला नकली दरोगा कानू रावत अब पुलिस की गिरफ्त में है।
जिन पीड़ितों ने पुलिस से कानू की शिकायत दर्ज करवाई उनमें से ठाकुरद्धारा यू पी निवासी रवि का कहना है कि दो दिन पूर्व वो अपनी दोस्त के साथ गर्जिया मन्दिर आया था। इस दौरान वो झूला पुल भी घूमने चला गया। जहाँ पहले से मौजूद नकली दरोगा और उसकी गैंग शिकार की तलाश में बैठे हुए थे |
इन्होने रवि को पकड़ लिया उसके साथ मारपीट की और छःसौ रूपये भी लूट लिए। इतना ही नहीं कानू एंड कंपनी ने उसका आधार कार्ड भी अपने पास रख लिया और उसकी एवज में उससे 10 हज़ार रुपए की डिमांड की। साथ ही धमकी दी कि पैसा नही दोगे तो बनाया गया वीडियो वायरल कर दिया जाएगा।
वही फर्जी दरोगा की दूसरी कारस्तानी स्थानीय निवासी निज़ाम ने उजागर की। निज़ाम का आरोप है कि वह अपनी पत्नी को लेकर झूला पुल पर घूमने गया था | तभी घात लगाये बैठे फर्जी दरोगा की गैंग ने उसे पकड़ लिया, उसके साथ मारपीट की गई और उसकी उंगली तक तोड़ दी गई। जबकि उसकी जेब से 18 सौ रूपये भी लूट लिए |
ऐसे में दोनों पीड़ितों ने कोतवाली में इन्साफ की गुहार लगायी | नकली दरोगा कानू रावत के खिलाफ तहरीर दी जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए | आरोपी को पकड़ लिया विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है |