Sports

RCB vs KKR Playing 11: आज कोलकाता और बैंगलुरु में होगी भिड़ंत, जानें टीमों की संभावित प्लेइंग 11

RCB vs KKR Playing 11: आईपीएल 2024 के आज के मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स आपस में भिड़ेंगे। दोनों ही टीमों के बीच ये मुकाबला बैंगलुरु के होम ग्राउंड एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने जा रहा है। कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने पहले मुकाबले में पंजाब को हराकर जीत दर्ज की थी।

तो वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु को जहां चेन्नई से पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था। तो वहीं दूसरे मैच में टीम ने 4 विकेट से पंजाब किंग्स को हराया था। ऐसे में दोनों ही टीम अपनी दूसरी जीत के लिए मैदान में उतरेगी। ऐसे में चलिए जानते हैं दोनों ही टीमों की संभावित प्लेइंग 11।

RCB में शामिल हो सकते है ये खिलाड़ी

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की बात करें तो ओपनिंग विराट कोहली और कप्तान फाफ डु प्लेसिस कर सकते है। जिसके बाद मिडिल में कैमरून ग्रीन, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक और अनुज रावत जैसे बल्लेबाज टीम की कमान संभालेंगे। गेंदबाजी की बात करें तो प्लेइंग 11 में मोहम्मद सिराज, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल और मयंक डागर शामिल हो सकते है।

KKR फैंस की रहेंगी इन खिलाड़ियों पर नजर

कोलकाता नाइट राइडर्स की कमान श्रेयस अय्यर के हाथों में है। टीम में वेंकटेश अय्यर, फिलिप साल्ट, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह और नितीश राणा जैसे बेहतरीन बल्लेबाज टीम में शामिल हो सकते है। तो वहीं बतौर ऑलराउंडर सुनील नरेन और आंद्रे रसेल टीम का हिस्सा होंगे। गेंदबाजों में हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती और मिशेल स्टार्क प्लेइंग 11 में शामिल हो सकते है।

संभावित प्लेइंग इलेवन (RCB vs KKR Playing 11)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB): फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, कैमरून ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, अनुज रावत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद सिराज, मयंक डागर और यश दयाल।

कोलकाता नाइट राइडर्स(KKR): श्रेयस अय्यर (कप्तान), फिलिप साल्ट, सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, नितीश राणा, रमनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, हर्षित राणा, मिशेल स्टार्क और वरुण चक्रवर्ती।

Back to top button