Highlight : RBI ने जारी किया 20 रुपये का नया नोट, जानिए क्या होगा पुराने 20 रुपये के नोटों का - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

RBI ने जारी किया 20 रुपये का नया नोट, जानिए क्या होगा पुराने 20 रुपये के नोटों का

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
khabar uk

khabar ukनई दिल्ली : नोटबंदी के बाद 10,50,100,500 औऱ 2000 के नए नोट के बाद अब आऱबीआई ने 20 रुपये का नया नोट भी जारी कर दिया है. जो की बेहद अलग अंदाज का है. 20 रुपये के नए नोट की पहली खेप यूपी के कानपुर स्थित आरबीआई के क्षेत्रीय कार्यालय तक पहुंच चुकी है. जल्द ही कानपुर कार्यालय से नए नोटों की गड्डियां शहर की बैंक शाखाओं में पहुंचाई जाएंगी.

क्या होगा 20 रुपये के पुराने नोटों का?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पहले चरण में करीब दो सौ करोड़ रुपये के नोट यहां भेजे गए हैं. इस नोट में काफी बदलाव किए गए हैं. हल्का पीला और हरापन लिए इस नोट के एक तरफ विश्व धरोहर अजंता एलोरा की गुफाओं की तस्वीर छापी गई है जो इसकी खासियत है. वहीं पुराने नोट की तुलना में यह करीब 20 फीसदी छोटा है. आपको बता दें कि 20 रुपये के नए नोट आने से 20 रुपये के पुराने नोट बंद नहीं होंगे वे भी चलते रहेंगे.

रिजर्व बैंक के आंकड़ों के मुताबिक 31 मार्च, 2016 तक देश में 20 रुपये के 492 करोड़ नोट चलन में थे. मार्च 2018 में इनकी संख्या बढ़कर 1000 करोड़ हो गई. तब देश के कुल नोटों में 20 रुपये के नोट 9.8 फीसदी थे.

क्यों खास हैं अजंता-एलोरा की गुफाएं

आपको बता दे कि महाराष्ट्र के औरगांबाद स्थित अजंता एलोरा की गुफाएं यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शामिल हैं. इन गुफाओं की संख्या 34 है, जिनकी लंबाई करीब 30 किलोमीटर है. इन गुफाओं में हिंदू, जैन और बौद्ध मंदिर बने हुए हैं. यहां 17 हिंदू गुफाएं, 12 बौद्ध गुफाएं और 5 जैन गुफाएं हैं. इन गुफाओं को 1000 ईस्वी पूर्व में बनाया गया था. इन्हें राष्ट्रकूट वंश के शासकों ने बनवाया था. महाराष्ट्र का प्रमुख कैलाश मंदिर भी इन्हीं गुफाओं में बना हुआ है.

Share This Article