संवाददाता- भाजपा ने हालांकि अभी उत्तराखंड चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की सूची जारी नहीं की है। माना जा रहा है कि भाजपा या तो किस्तों में अपने दावेदारों की सूची जारी करेगी या फिर एक मुश्त। एक मुश्त करेगी तो मंगलवार को अपने दावेदारों के नामों का ऐलान करेगी और किश्तों में करेगी तो पहले उन सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान करेगी जहां बगावत की कोई संभावना नहीं है। इस हालत में आज और कल दोनों दिन भाजपा के लिहाज से महत्वपूर्ण माने जा रहे हैं।
बहरहाल यशपाल आर्य व उनके पुत्र संजीव आर्य के साथ यमुनोत्री के केदार रावत के भाजपा में आने के बाद तय माना जा रहा है कि भाजपा बाजपुर से यशपाल आर्य, नैनीताल से उनके बेटे संजीव आर्य और यमुनोत्री से केदार रावत को ही टिकट थमाएगी। हालांकि कांग्रेस से भाजपा में गए हरक सिंह रावत फोन के जरिए इस बात की पुष्टि कर चुके हैं कि कांग्रेस का दामन छोड़ भाजपा में शामिल हुए केदार रावत का टिकट यमुनोत्री से पक्का है।