प्रदेश में बारिश पहाड़ से लेकर मैदान तक आफत बनकर बरस रही है। जसपुर में बारिश के कारण कच्ची दीवार गिरने से एक युवक की मौत हो गई।
जसपुर में कच्ची दीवार गिरने से एक युवक की मौत
प्रदेश में लगातार बारिश का दौर जारी है। पहाड़ से लेकर मैदान तक रूक-रूक कर हो रही बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। जसपुर में बारिश के कारण एक मकान की कच्ची दीवार गिर गई। इस दीवार की चपेट में आने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
परिजनों में मचा कोहराम
दीवार गिरने से उसके नीचे दबने के कारण युवक की मौत होने से परिजनों में कोहराम मच गया है। मिली जानकारी के मुताबिक हादसा जसपुर के भोगपुर गांव की बंगाली कॉलोनी में हुआ है। हादसे में मारे गए युवक की पहचान राजेश कुमार के रूप में हुई है। जो इसी इलाके का रहने वाला है।
अगले तीन दिन प्रदेश में भारी बारिश के आसार
प्रदेश जहां एक ओर बारिश के कारण जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। तो वहीं अगले तीन दिन तक प्रदेश में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। नैनीताल, टिहरी, पौड़ी, चमोली, देहराहून और बागेश्वर में आगामी तीन दिनों तक मौसम विभाग द्वारा यलो अलर्ट जारी किया गया है।