हल्द्वानी : काठगोदाम रेलवे स्टेशन के प्रबंधक चयन रॉय ने सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह के सहयोग से काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर काम करने वाले जरूरतमंद 9 कुलियों को राशन बांटा गया।
काठगोदाम रेलवे स्टेशन के प्रबंधक चयन रॉय ने सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह से कुलियों को राशन की व्यवस्था करने की अपील की थी। क्योंकि लॉकडाउन के चलते ट्रेनों के संचालन बन्द होने से कुलियों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है। जिसके बाद प्रबंधक चयन ने कुलियों को राशन बांटा। इस दौरान कुलियों के चेहरे पर मुस्कान दिखी। वहीं कुलियों ने सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह और रेलवे स्टेशन प्रबंधक का आभार जताया।