देहरादून : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद एक बार फिर उत्तराखंड पधार रहे हैं. जी हां राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज तीर्थ नगरी हरिद्वार पतंजलि विश्वविद्यालय में ज्ञान महाकुंभ कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे.
आपको बता दें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सुबह 8:30 बजे देहरादून जौली ग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे जहां मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत महामहिम राष्ट्रपति की अगवानी करेंगे.
आपको यह भी बता दें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद हरिद्वार पतंजलि विश्वविद्यालय के ज्ञान महा कुंभ का उद्घाटन करने के बाद शाम को ऋषिकेश एम्स के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे। वहीं समारोह के बाद राष्ट्रपति देहरादून के राजपुर रोड स्थित आशियाने में रात को आराम करेंगे और रविवार सुबह 4.30 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
वहीं बता दें इस कार्यक्रम का समापन यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे. योगी आदित्यनाथ 4 नवंबर को उत्तराखंड आएंगे.