Businesshighlight

रैपिडो का जल्द आएगा IPO!, शेयर बाजार में उतरने के लिए तैयार टैक्सी सर्विस कंपनी- Rapido IPO

Rapido IPO: टैक्सी सर्विस देने वाली कंपनी रैपिडो रैपिडो (Rapido) की जल्द ही शेयर बाजार (Share Market) में एंट्री होने वाली है। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी अपना आईपीओ अगले साल यानी 2026 तक निकाल सकती है।

पीटीआई से बातचीत के दौरान कंपनी के सह-संस्थापक अरविंद सांका(Rapido cofounder arvind sanka) ने इस बारे में बात की। उन्होंने कहा कि रैपिडो आने वाले सालों में प्रति वर्ष 100 प्रतिशत की वृद्धि दर बनाना चाहती है।

अगले साल तक आ सकता है Rapido IPO

अरविंद सांका ने बताया कि कंपनी चाहती है कि आईपीओ लाने से पहले वो और बड़ी और मजबूत कंपनी बने। शेयर बाजार में उतरने से पहले उनका फोकस अपने व्यवसाय को और आगे बढ़ाने का होगा।

उन्होंने बताया बीते दो सालों में रैपिडो का वृद्धि दर 100 प्रतिशत रहा है। आने वाले कुछ सालों में इस ऐसी ही गति कंपनी बनाए रखना चाहती है। इसके बाद ही आईपीओ लाने का निर्णय लिया जाएगा।

दो सालों में जबरदस्त ग्रोथ

कंपनी के मालिक से पूछा गया कि क्या रैपिडो दो साल बाद आईपीओ की तैयारी में है। जिसपर उन्होंने कहा कि कंपनी का निर्णय हर तिमाही उसके प्रदर्शन के आधार पर बदल सकता है। हालांकि रैपिडो आईपीओ के लिए तैयारी चल रही है।

Uma Kothari

उत्तराखंड की डिजिटल मीडिया से जुड़ी युवा पत्रकार उमा कोठारी इस समय खबर उत्तराखंड.कॉम के साथ काम कर रही हैं। उमा अलग-अलग बीट पर खबरें लिखती हैं, जिनमें देश-दुनिया की राजनीतिक गतिविधियों की अहम खबरें, मनोरंजन, खेल और ट्रेंड से जुड़ी अपडेट शामिल हैं। डिजिटल प्लेटफॉर्म पर काम करते हुए वे ट्रेंड और तथ्य दोनों का संतुलन बनाए रखती हैं, ताकि पाठकों तक सही और ज़रूरी जानकारी पहुंचे।
Back to top button