युवती ने कहा कि उसने उसे काफी समझाने का प्रयाय किया, लेकिन वो शादी के लिए राजी नहीं हुआ। पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार आरोपी सैन्यकर्मी राकेश कुमार चार साल से शादी का झांसा देकर दष्कर्म कर रहा था। जब उसने शादी के लिए मना कर दिया तो युवती ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया।
बताया गया कि मामले में समझौते के लिए कई बार प्रयास किए गए और आरोपी के शादी से इनकार करने पर यह कार्रवाई हुई। परिवार के लोगों ने भी सेना के जवान को काफी समझाया। सभी ने मिलकर मामले का समाधान निकालने के लिए कई दौर की बातचीत भी की, लेकिन बात नहीं बनी।