बॉलीवुड के अभिनेता रणवीर सिंह अपने अभिनय और अतरंगी ड्रेस स्टाइल के लिए जाने जाते है। बीते साल अभिनेता ने न्यूड फोटोशूट से सोशल मीडिया पर तबाही मचा दी थी। ऐसे में एक बार फिर रणवीर अपनी फिल्म के प्रोमो में अपनी बॉडी को लेकर चर्चा का विषय बन गए है।
अभिनेता ने शेयर किया वीडियो
अभिनेता की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। ऐसे में अभिनेता ने सोमवार को सोशल मीडिया पर अपनी एक वीडियो पोस्ट की। इस वीडियो में अभिनेता अपनी बॉडी फ्लॉन्ट करते हुए नज़र आ रहे है। उनकी मस्कुलर बॉडी देखकर फैंस काफी हैरान है।
अभिनेता ने फ्लॉन्ट की मस्कुलर बॉडी
अभिनेता ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर की है। जिसमें वो अपने फैंस को मंडे मोटिवेशन देते हुए अपनी बॉडी फ्लॉन्ट करते नज़र आ रहे है। मोटिवेशन ‘रॉकी रंधावा’ दे रहा है। ये रवीर की आने वाली फिल्म के करैक्टर का नाम है। वीडियो की अभिनेता टोन्ड एब्स फॉउंट करते नज़र आ रहे है।
दीपिका ने वीडियो पर किया रियेक्ट
रणवीर की इस वीडियो पर पत्नी दीपिका पादुकोण ने भी अपना रिएक्शन दिया है। इसके अलावा अभिनेता के फैंस भी वीडियो में कमेंट कर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे है।
फैंस अभिनेता की तारीफ कर रहे है। बता दें की ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है। 28 जुलाई को फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस फिल्म के डायरेक्टर करण जौहर है।