मुझे आपका आशीर्वाद चाहिए- हरीश रावत
रामनगर से हैं रणजीत रावत कांग्रेस प्रत्याशी
ब्यूरो- नामांकनों के बाद प्रचार में तेजी आ गई है। सबे मे स्टार प्रचारक के तौर हरीश रावत ने आज रामनगर के एम.पी इंटर कालेज के प्रांगण में कांग्रेस उम्मीदवार रणजीत रावत के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया।
इस मौके पर रावत ने जहां भाजपा की नीतियों को जमकर कोसा। इस मौके पर उन्होंने 18 मार्च की घटना का भी जिक्र किया और भाजपा पर उनकी सरकार गिराने की साजिश का आरोप लगाया।
रावत ने अपने विरोधियों पर तंज कसते हुए कहा कि हरीश रावत उस मंडवे की तरह है जिसे जिताना ज्यादा च्यूटा जाता है वो उतना ही निखरता है। रावत ने खुद को मुसीबतों से घबराकर हार मानने वाला योद्धा नही माना। रावत ने कहा वे हर चुनौती को स्वीकार करते हैं।
वहीं रावत ने अपनी सरकार के दौरान किए गए कामों के आधार पर जनता से कांग्रेस के पक्ष में वोटों की गुहार लगाई। इस मौके पर रावत ने कहा कि आप किसी भी विकास के पैमाने पर उनकी सरकार के कार्यकाल को परख सकते हैं।
रावत ने कहा जब उन्होने सरकार संभाली तब आपदा से राज्य उदास था लेकिन उसके बाद आपके साथ मिलने से आज उत्तराखंड के चेहरे पर मुस्कान हैं। रावत ने अपने कार्यकाल के दौरान हुए विकास का हवाला दिया और इसका सेहरा जनता के सिर बाधा। रावत ने कहा मैं फिर से आपका आशीर्वाद मांगने आया हूं और मुझे उम्मीद है कि आप मुझे निराश नहीं करेंगे।