Entertainment : अब तीन पार्ट में नहीं बनेगी Ranbir Kapoor की 'रामायण'! मेकर्स ने लिया ये बड़ा फैसला - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

अब तीन पार्ट में नहीं बनेगी Ranbir Kapoor की ‘रामायण’! मेकर्स ने लिया ये बड़ा फैसला

Uma Kothari
2 Min Read
ramayana ranbir kapoor sai pallavi

रणबीर कपूर(Ranbir Kapoor) की ‘रामायण'(Ramayan) का फैंस को काफी वक्त से इंतज़ार है। नितेश तिवारी के निर्देशन मेंबन रही इस फिल्म से जुड़ें अपडेट सामने आ रहे हैं। इस फिल्म को पहले तीन पार्ट में बनाया जा रहा था। लेकिन अब मेकर्स ने फिल्म को दो पार्ट में बनाने का फैसला लिया है। इस फिल्म के लिए करीब एक साल से ज्यादा का वक्त लग सकता है।

तीन पार्ट में नहीं बनेगी Ranbir Kapoor की रामायण!

ज्यादातर फिल्म के पहले पार्ट में लोगों का रिएक्शन देखने के बाद ही दूसरे पार्ट पर मेकर्स काम करते है। लेकिन रामायण के केस में ये नहीं है। फिल्म के पहले तीन पार्ट बनने थे। जिसके बाद इसको दो भागों में बनाया जा रहा है। दोनों पार्ट की शूटिंग एक साथ होगी। एक्टर्स के लुक इ किसी भी प्रकार का बदलाव न हो इसको लेकर ये फैसला लिया गया है।

फिल्म की शूटिंग हुई शुरू

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ‘रामायण’ के लिए रणबीर, साई पल्लवी और सनी देओल ने फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। हाल ही में शूटिंग से रनबीर और साई की फोटोज लीक हुई थी। इस फिल्म के लिए 350 दिनों का शेड्यूल जारी किया गया है। इसी बीच बाकी किरदार सोलो सीन्स की शूटिंग भी करते रहेंगे। कहा जा रहा है की अगले साल दिसंबर तक शूट पूरा हो सकता है। जिसके बाद पोस्ट प्रोडक्शन का काम शुरू होगा।

ये स्टार्स आएंगे नजर

Ranbir Kapoor के अलावा इस फिल्म में साई पल्लवी, यश और सनी देओल एहम भूमिका में दिखाई देंगे। तो वहीं लारा दत्ता कैकेयी और बॉबी देओल कुंभकरण के रोल में नज़र आएंगे। फिलहाल स्टारकास्ट को लेकर अभी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है।

Share This Article