एक और बॉलीवुड जोड़ी की जल्द शादी के बंधन में बंधने की खबर है. जी हां हम बात कर रहे हैं रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की. दरअसल इन दिनों दोनों की शादी की खबरे वायरल हो रही है. बीते दिनों उनकी शादी का एक कार्ड वायरल हुआ था जिसमे शादी की डेट 22 जनवरी 2020 बताई गई थी हालांकि, बाद में पता चला कि वो कार्ड फेक था. लेकिन अब खबरें आ रही हैं कि आलिया और रणबीर इसी नवंबर में शादी करने जा रहे हैं.
खबर तो ये भी उड़ रही है कि दोनों फ्रांस में शादी करेंगे. उनकी शादी के लिए शेफ ऋतु डालमिया को केटरिंग के अरेंजमेंट के लिए अप्रोच किया गया है. बता दें कि अनुष्का-विराट की शादी में भी ऋतु ने ही केटरिंग सर्विस प्रोवाइड कराई थी. दोनों की शादी की खबरों में कितनी सच्चाई है ये तो वक्त आने पर ही पता चलेगा.
जब इस बारे में आलिया से पूछा गया तो आलिया पहले तो जोर-जोर से हंसने लगी थीं और वहां से चली गई थी. बाद में ये खबरें आई की ये कार्ड फेक था.