आपको बता दें कि पौड़ी संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी मनीष खण्डूरी के प्रचार के लिए उनकी पत्नी नेहा खण्डूरी रामनगर पहुंची। जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. वहीं वह प्रचार के लिए भी क्षेत्र भ्रमण में रही। यहां उन्होंने यहां मीडिया से रुबरु होते हुए कहा कि सरकारें सैनिकों के प्रति उदासीन बनी हुई हैं। उन्होंने पहाड़ से हो रहे पलायन को बहुत बड़ा मुद्दा बताया। जिसे रोकने के लिए कभी गंभीर कदम उठाये ही नहीं गये हैं..मनीष खंडूरी की पत्नी ने पलायन, रोजगार के मुद्दे पर बात की. साथ ही उन्होंने लोगों से पति को वोट करने की अपील की.