रामनगर : कॉर्बेट नेशनल पार्क का बिजरानी जोन पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है। करीब साढ़े तीन महीने से बंद पड़े कार्बेट का यह जोन देशी-विदेशी पर्यटकों के लिए डे-विजिट के लिए खुला है। पर्यटकों में टाइगर और एलीफैंट को देखने के लिए खास रोमांच देखा गया। लोगों में खासा उत्साह आज देखने को मिला.
आपको बता दें कि बिजरानी जोन को बरसात के सीजन में 30 जून को पर्यटको के लिए बंद किया गया था। जिसे 15 अक्टूबर को खोल दिया गया। बिजरानी जोन खोले जाने से पर्यटन कारोबारियों में खासा उत्साह है