काशीपुर रेलवे सुरक्षा बल ने हजारों रुपए के ई-टिकट्स बिक्री के जरिए रेलवे को चूना लगाने वाले पड़ोसी जिला नैनीताल के रामनगर में संचालित एक कम्युनिकेशन सेंटर पर छापा मारकर एक युवक को धर दबोचा। छापेमारी में उसके पास से हजारों रुपए के रेलवे की टिकट और हजारों रुपए की नकदी के साथ रेलवे के ई-टिकट्स बनाने वाले उपकरण भी बरामद किए गए।
काशीपुर रेलवे सुरक्षा बल को आज दोपहर बाद मुखबिर के द्वारा मिली सूचना के आधार पर रेलवे सुरक्षा बल की टीम ने प्रभारी निरीक्षक ओपी मीणा के नेतृत्व में रामनगर में फायर स्टेशन के पास स्थित मोहल्ला खताडी में मोहसिन कम्युनिकेशन साइबर कैफे पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान टीम ने मौके से कम्युनिकेशन साइबर कैफे संचालक मोहम्मद मोहसिन पुत्र अब्दुल कादिर निवासी फायर स्टेशन के पास मोहल्ला खताड़ी रामनगर को 102 रेलवे के ई-टिकट्स और 59 हज़ार 100 की नकदी के साथ धर दबोचा। रेलवे सुरक्षा बल की टीम ने मौके से सीपीयू, मॉनिटर, प्रिंटर, की-बोर्ड, माउस, मॉडम और तीन एटीएम भी बरामद किए।
आरपीएफ के प्रभारी निरीक्षक के मुताबिक मोहसिन के पास से बरामद 120 की टिकट की कीमत 43000 रुपए के लगभग आंकी गई है। आरपीएफ के प्रभारी निरीक्षक ओपी मीणा ने बताया कि यह 3 महीने पहले रेलवे की आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर अलग-अलग फर्जी आईडी बनाकर रेलवे की टिकट बुक कर लेते हैं, जिससे आम यात्री को नेट पर सीट की वेटिंग बताता है। इसी फर्जीवाड़े को लेकर उच्चाधिकारियों के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई।