रामनगर : रामनगर कोतवाली मे कॉलेज के छात्र-छात्राओं को पुलिस ने आज हवालात को से रूबरू कराया, जहाँ आरोपियों को बंद किया जाता है. स्कूल से पहुँचे छात्र-छात्राओं को हवालात ही नही बल्कि उन्हें यह भी जानकारी दी कि पुलिस मुजरिमों पर किस तरह से कार्यवाही करती है।
NCC की तरह नैनीताल जिले में स्टूडेंट पुलिस कैडेट का गठन किया गया है, जिसमें पूरे जिले में 6 स्कूलों को शामिल किया है। जिनमें से रामनगर के तीन स्कूल राजकीय कन्या इंटर कॉलेज खताड़ी, राजकीय इंटर कॉलेज खताड़ी और राजकीय इंटर कॉलेज सेमलखलिया इसमें शामिल हैं। इन कॉलेजों के छात्र-छात्राओं के ग्रुप को रामनगर कोतवाली लाया गया। छात्र-छात्राओं ने कोतवाली में पुलिस के काम और उनके रहन-सहन को करीब से जाना। कोतवाली पहुंचे इन छात्र-छात्राओं को पुलिस ने हवालात, मालखाना, कंट्रोल रूम, रिपोर्टिंग रूम, मैस दिखाए। पुलिस आने वाली शिकायतों पर किस तरह से कानूनी कार्यवाही करती हैं. इस बात की जानकारी छात्र-छात्राओं को दी गई। इस मौके पर पुलिस ने छात्र-छात्राओं को नशे के खिलाफ आवाज उठाने और जागरूक भी किया।