रामनगर : उत्तराखंड में गुलदार और हाथियों का आंतक चरम पर है. अब तक हाथी औऱ गुलदार कई लोगों को अपना निशाना बना चुके हैं जिससे लोगों में दहशत है. ऐसी ही दहशत देखने को मिली रामनगर में.
जी हां आज सुबह घटना कार्बेट पार्क के कालागढ़ डिवीज़न क्षेत्र में टस्कर हाथी ने एक बस पर हमला कर दिया. इस हमले में एक शिक्षक की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया. मृतक की पहचान रामनगर क्षेत्र के मोहल्ला पंपापुर निवासी शिक्षक गिरीश चन्द्र पांडे के रुप में हुई है जो की नेवलगाव के राजकीय इंटर कॉलेज में संस्कृत के अध्यापक थे।
जानकारी के अनुसार कार्बेट पार्क के कालागढ़ डिवीज़न क्षेत्र में टस्कर हाथी ने एक बस पर हमला कर दिया. इस हमले में रामनगर क्षेत्र के मोहल्ला पंपापुर निवासी शिक्षक गिरीश चन्द्र पांडे की मौत हो गई जो की बस से ड्यूटी के लिए निकले थे।