उदयपुरी बैलजुडी के एक विद्यालय में मधुमक्खियों ने हमला कर कई बच्चों और शिक्षकों को काट लिया। जिनमें से चार बच्चों और एक शिक्षक को अस्पताल में लाया गया। जहां इनका इलाज किया जा रहा है। जिनमें कुछ बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है.
बताया जा रहा है कि मध्यान्ह अवकाश के बाद प्राथमिक और जूनियर विद्यालय में अचानक मधुमक्खियों ने हमला बोल दिया। जिसमें 15 बच्चे और कुछ शिक्षकों पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया…इस दौरान शिक्षकों ने किसी तरह बच्चों को विद्यालय के कक्षाओं में बंद किया। जिससे इस घटना में अन्य बच्चे बच सके। लेकिन कुछ बच्चे और शिक्षकों पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया…जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल लाया गया है जहां कुछ बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है.