Haridwarhighlight

अयोध्या से पहले हरिद्वार में बन गया रामलला का मंदिर, चढ़ेगी सोने की परत

breaking uttrakhand newsहरिद्वार: रामलला ट्रस्ट अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनाने की तैयारी में जुट गया है। अयोध्या का राम मंदिर का निर्माण भले ही अभी शुरू नहीं हुआ हो, लेकिन रामलला के बाल स्वरूप के लिए अयोध्या से पहले हरिद्वार में राम मंदिर बन चुका है। इस मंदिर पर सोने की परच चढ़ाने के बाद इसे रामलला को समर्पित कर दिया जाएगा।

रामालला न्यास के माध्यम से अयोध्या में रामलला के जन्म स्थल पर मंदिर बनाने में विफल रहे जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने अब बाल राम का मंदिर बनाने का निर्णय लिया है। इसलिए चंदन का बाल राम मंदिर बनाकर तैयार कराया गया है। इस मंदिर पर सोने का पतरा चढ़ाया जाएगा। कनखल स्थित शंकराचार्य मठ के प्रवक्ता स्वामी श्रीधरानंद ने बताया कि यह चंदन का यह मंदिर ज्योर्तिमठ और द्वारिका मठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद महाराज ने काशी में तैयार कराया है।

इस मंदिर को वर्तमान में परमहंसी गंगा आश्रम में रखा गया है। श्रीधरानंद ने बताया कि कुछ समय पूर्व चंदन और स्वर्ण का मंदिर बनाने का प्रस्ताव सभी राम भक्तों के बीच शंकराचार्य द्वारा रखा गया था। इसके लिए काशी सहित देश के विभिन्न भागों से एक-एक ग्राम सोना जमा किया गया है।

Back to top button