Big NewsTehri Garhwal

दबाव नहीं झेल पाया रामझूला पुल, चार तारें टूटी, बड़ा हादसा टला

khabar ukऋषिकेश: लक्ष्मणझूला पुल बंद होने के बाद रामझूलापुल पर भारी दबाव आ गया, जिस कारण पुल की चार तारें टूट गई। हादसा शनिवार देर शाम हुआ। हालांकि इससे किसी को कोई चोट नहीं आई और बड़ा हादसा होने से टल गया। इससेस सरकार पर भी सवाल उठने शुरू हो गये हैं। पहले से ही कहा जा रहा था कि रामझूला पुल पर दबाव बढ़ जाएगा। उसकी स्थिति भी रिपोटों में नाजुक बताई गई थी। बावजूद इसके प्रशासन ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया।

ऋषिकेश में लक्ष्मण झूला पुल पर आवाजाही बंद होने के कारण राम झूला पुल पर दबाव बढ़ गया है। शनिवार को कांवड़ियों और अन्य लोगों की भीड़ बढ़ने से देर शाम राम झूला पुल की चार तारें टूट गईं। जानकारी के अनुसार तारें टूटने से वहां भगदड़ की स्थिति बन गई थी।

पुलिस ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को इसकी सूचना दी। विभाग के इंजीनियरों ने कई घंटों की मशक्कत के बाद रात पुल की मरम्मत की गई। इस दौरान पुल से आवागमन बंद रहा। एसएसपी टिहरी योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि पुल पर दोपहिया वाहनों की आवाजाही बंद करा दी गई है। लोगों की भी सीमित संख्या में आवाजाही रखने के लिए दोनों ओर बैरिकेडिंग लगा दिए गए हैं।

Back to top button