केंद्रीय राज्य मंत्री और रिपब्लिक पार्टी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामदास अठावले के द्वारा राजधानी देहरादून में प्रेस वार्ता की गई। उ्नोहंने दलित वर्ग से उत्तराखंड में भाजपा के पांचो उम्मीदवारों को वोट करने की अपील की है।
दलितों भाजपा प्रत्याशियों को दें वोट – अठावले
केंद्रीय राज्य मंत्री और रिपब्लिक पार्टी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामदास अठावले ने उत्तराखंड के दलितों से अपील की है कि वो भाजपा प्रत्याशियों को वोट दें। इसके साथ ही रामदास अठ्ठावले ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की और 10 सालों में किए गए विकास कार्यों का भी जिक्र किया।
उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ मुस्लिम समुदाय को लोगों को भी मिल रहा है इसलिए जो लोग ये भर्म फैलाते हैं कि मुसलमानों के विरोध में सरकार है तो उन्हें उन योजनाओं के लाभार्थियों को मुसलमानों को भी देखना चाहिए जो योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं, इसलिए मुस्लिम समुदाय को भी बीजेपी को वोट करना चाहिए।
कुछ लोग खुद जेल में जाना चाहते हैं
विपक्षी नेताओं को जेल में डालने को लेकर और अरविंद केजरीवाल के मामले में रामदास अठ्ठावले का कहना है कि सरकार किसी को जेल में नहीं डालती है बल्कि कुछ लोग खुद जेल में जाना चाहते हैं। केजरीवाल अगर गलत नहीं थे तो कोर्ट से उन्हें राहत मिल जाती। संविधान को कमजोर करने की बात भी कही जाती है लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में संविधान मजबूत हो रहा है।
लोकतंत्र को बचाने के लिए मोदी हैं
राहुल गांधी और विपक्षी दलों को वह सलाह देते हैं कि वो लोकतंत्र की चिंता ना करें लोकतंत्र बचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं। राहुल गांधी समेत विपक्षी दल अपनी पार्टी बचा लें। अबकी बार 400 पर के नारे पर भी आठवले का कहना है कि अबकी बार 400 पर लेकिन अबकी बार कांग्रेस की हार निश्चित है।