Entertainmenthighlight

Game Changer Trailer: ‘ये तो इंस्टाग्राम रील है…’ राम चरण की फिल्म के ट्रेलर को देख यूजर ने दिए रिव्यू

हाल ही में Game Changer Trailer रिलीज हुआ। जिसके देखकर कुछ लोग तो इसकी तारीफ कर रहे हैं। तो वहीं कुछ लोग इसे काफी खराब बता रहे हैं। कुलामिलाकर देखा जाए तो राम चरण(Ram Charan) की अपकमिंग फिल्म गेम चेंजर के ट्रेलर को सोशल मीडिया र मिक्सड रिव्यूज मिल रहे हैं। बता दें कि फिल्म गेम चेंजर के लिए फैंस काफी उत्साहित है। ये इस साल की पहली बड़ी फिल्म भी मानी जा रही है। ऐसे में फिल्म के ट्रेलर ने लोगों को काफी निराश किया है।

राम चरण की Game Changer Trailer हुआ जारी

Game Changer सिनेमाघरों में 10 जनवरी को रिलीज हो रही है। इस फिल्म के लिए राम चरण को ग्लोबल स्टार के तौर पर प्रचारित किया जा रहा है। RRR की सफलता के चलते ये किया जा रहा है। गेम चेंजर को एस.शंकर ने डायरेक्ट किया है। बता दें कि शंकर पहले अपरिचित, नायक, शिवाजी द बॉस और इंडियन जैसी फिल्मों को भी डायरेक्ट कर चुके है।

‘गेम चेंजर के ट्रेलर में यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया

पॉलिटिकल थ्रिलर इस फिल्म में राम चरण डबल रोल में हैं। वो बाप और बेटे दोनों का किरदार निभा रहे हैं। इस फिल्म से कियारा साउथ में डेब्यू कर रही है। फिल्म के ट्रेलर रिलीज के बाद इसको यूजर्स से मिक्सड रिव्यूज मिल रहे है। जहां एक यूजर ने कहा कि ये तो इस्टाग्राम की रील लग रही है। तो वहीं दूसरे यूजर ने कहा, ‘ब्लॉकबस्टर होगी।’ तो वहीं अन्य ने कहा पूरा ट्रेलर स्लोमो से भर रखा है।’

Back to top button