Entertainmenthighlight

Rakhi Sawant ने चलते शो में फेंकी कुर्सी, कॉमेडियन महीप सिंह से हुई बहस, वीडियो वायरल

बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत आए दिन खबरों में बनी रहती है। अपने बेबाक बयानों और विवादों के लिए वो सोशल मीडिया पर अक्सर चर्चा का विषय रहती है। इसी बीच एक बार फिर ड्रामा क्वीन सुर्खियों में आ गई। राखी स्टेड अप कॉमिडियन समय रैना के शो इंडियाज गॉट लैटेंट में बतौर स्पेशनल गेस्ट बनकर पहुंची थी। इसी शो से राखी का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। जिसमें वो बवाल मचाती नजर आईं।

Rakhi Sawant ने शो में फेंकी मचाया बवाल

सोशल मीडिया पर Rakhi Sawant की बाकी जजों के साथ कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं। अब शो में राखी आई है तो ड्रामा होना तो लाजमी ही है। जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उसमें राखी काफी गुस्से में दिखाई दे रही हैं। वो स्टेज पर कुर्सी फेंकते हुए शो से चली जाती है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

शो के मेकर्स ने भी इस बारे में अभी कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी है। तो वहीं सोशल मीडिया पर यूजर्स अपने रिएक्शन दे रहे है। जहां उनका मानना है कि ये सब स्क्रिप्टेड है। तो वहीं एक यूजर ने कहा, “मैंने 3.30 एपिसोड में भाग लिया और शो 45 मिनट देरी से शुरू हुआ। जब पर्दे हटाए गए, तो राखी सावंत ने शो में प्रवेश करते हुए कहा ‘महीप जी मेरे अंडरगारमेंट्स चुरा के भाग गए थे’, जिस पर महीप ने जवाब दिया ‘तो वापस भी तो दे दिए थे।”

राखी सांवत की कॉमेडियन महीप सिंह से हुई बहस

उन्होंने आगे कहा, “इस समय हमें पता था कि यह 3 घंटे बहुत मजेदार होने वाला है और ऐसा ही हुआ। पूरे 3.30 बजे के शो में राखी महीप को बुड्ढे और दादाजी के चुटकुले सुनाती रहीं, यहां तक कि महीप जी ने पहले एपिसोड में जवाब देना बंद कर दिया। लेकिन बाद में वे जवाब देते रहे।” खबरों की माने तो राखी सांवत की कॉमेडियन महीप सिंह से बहस हो गई।

Back to top button