Haridwar news: बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेता Rajpal yadav आज कल सुर्ख़ियों में बने हुए है। हाल ही में उनकी फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ रिलीज़ हुई है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है। इसी बीच वो उत्तराखंड आए हुए है। उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में आकर उन्होंने काली के दर्शन भी किए।
Rajpal Yadav पहुंचे हरिद्वार
फिल्म इंडस्ट्री में अपनी कॉमिक टाइमिंग के लिए फेमस Rajpal yadav हरिद्वार आए हुए है। रविवार को वो हरिद्वार पहुंचे। इस बीच उन्होंने सिद्धपीठ दक्षिण काली मंदिर के दर्शन किया। पूजा अर्चना के साथ उन्होंने रुद्राभिषेक भी किया। इसके साथ ही पूर्व राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने भी मंदिर के दर्शन किए।
कहा ‘हरिद्वार से है पुराना नाता’
उन्होंने अपने हरिद्वार आने पर कहा की वो बड़े ही सौभाग्यशाली है जो उन्हें कर्म और धर्म दोनों करने को मिल रहा है। आगे उन्होंने कहा की हरिद्वार से उनका पुराना नाता है। वो शूटिंग के लिए हरिद्वार आए है। काम के साथ उन्हें मंदिर में दर्शन करने का अवसर मिला ये उनका सौभाग्य है।