केंद्रीय राज्यमंत्री अजय टम्टा ने बीइओ कार्यालय का लोकार्पण करते हुए कहा कि केंद्र और राज्य सरकार गरीबों के हित में काम कर रही है। केंद्रीय राज्यमंत्री ने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया।
उन्होंने प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत लंबित सड़कों का कार्य शीघ्र पूरा कराने और स्याल्दे बाजार में नलकूप स्थापित करवाई जाने की घोषणा की। वहीं विधायक सुरेंद्र सिंह जीना ने सियानगर से गैस गोदाम तक संपर्क मार्ग बनाने और बाजार क्षेत्र में आठ स्ट्रीट लाइट लगाए जाने की बात कही।