
Rajkumar Kohli passed away: बॉलीवुड के दिग्गज फिल्ममेकर राजकुमार कोहली (Rajkumar Kohli) अब इस दुनिया में नहीं रहे। फिल्म निर्माता के निधन की वजह हार्ट अटैक बताई जा रही है।
95 साल की उम्र में उन्होंने आखिरी सांस ली। खबरों की माने तो जब फ़िल्मकार काफी देर तक बाथरूम से बाहर नहीं निकले। तो फिर उनके बेटे ने दरवाजा तोड़ा और उनको बाहर निकाला। बता दें की बाथरूम में ही उन्हें हार्ट अटैक आया।
बाथरूम में राजकुमार कोहली को आया हार्टअटैक
खबरों की माने तो सुबह करीब आठ बजे राजकुमार कोहली नहाने गए। जब वो काफी देर तक बाथरूम से बाहर नहीं आए। जिसके बाद अरमान कोहली ने बाथरूम का दरवाजा तोड़कर उन्हें बाहर निकाला। जिसके बाद तुरंत ही उन्हें अस्पताल लेकर गए।
आज शाम होगा राजकुमार का अंतिम संस्कार
खबरों के अनुसार राजकुमार कोहली की मौत हार्ट अटैक से हुई है। आज शाम को राजकुमार कोहली का अंतिम संस्कार होगा।
इन फिल्मों का किया निर्देशन
अपने फिल्मी करियर में फिल्ममेकर राजकुमार कोहली ने कई फिल्मों का निर्देशन किया है। जिसमें ‘नागिन’, ‘बीवी नौकर का’, ‘जानी दुश्मन’, ‘बदले की आग’,’जीने नहीं दूंगा’, ‘राज तिलक’, ‘बीस साल बाद’, ‘इंतकाम’, जैसी कई फिल्में शामिल है। उनकी फिल्म ‘नागिन’ और ‘जानी दुश्मन’ सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक है।
मल्टीस्टारर फिल्म ‘जानी दुश्मन’ थी बड़ी हिट
मल्टीस्टारर फिल्म ‘जानी दुश्मन’ में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, सनी देओल, अरमान कोहली, सोनू निगम आदि कलाकारों ने अभिनय किया है। साल 2002 में ये फिल्म रिलीज हुई थी। साल 1992 में राजकुमार ने अपने बेटे अरमान कोहली को विरोधी फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखवाया था। हालांकि उनका फिल्मी करियर कुछ खास नहीं रहा।