देहरादून। उत्तराखंड के राजभवन में कार्यरत अधिकारी और कार्मिक अब स्वच्छता को सेवा मान कर कार्य करेंगे। इस बात की शपथ बुधवार को राज्यपाल केके पॉल ने राजभवन में तैनात अधिकारियों व कार्मिकों को दिलाई। राष्ट्रीय स्तर पर मनाए जा रहे ‘स्वच्छता ही सेवा’ कार्यक्रम के दौरान राजभवन में तैनात अधिकारियों और कार्मिकों ने स्वच्छता का बीड़ा उठाया है। इन सभी ने राज्यपाल केके पॉल की अगुवाई में स्वच्छता ही सेवा पखवारे को सफल बनाने का प्रयास शुरु किया है। इसी के तहत राज्यपाल ने सभी अधिकारियों और कार्मिकों को इस संबंध में शपथ दिलाई है।