TrendingEntertainment

मुंह पर पोता गोबर, फिर की ‘पेशाब’, गिरफ्तारी के बाद इंस्टा इन्फ्लुएंसर Rajat Dalal को मिली जमानत

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और बॉडी बिल्डर रजत दलाल (Rajat Dalal) सुर्खियों में बने हुए है। हाल ही में अमदाबाद पुलिस ने बॉडी बिल्डर को गिरफतार किया था। गिरफतारी की वजह जान आप हैरान रह जाएंगे। रजत पर एक नाबालिंग लड़के के अपहरण मारपीट और बदसलूकी का आरोप लगा हैं।

रजत ने छात्र को ना सिर्फ अगवा किया बल्कि उसे बुरी तरह से पीटा भी। साथ ही उसने लड़के के मुंह पर गोबर लगाकर उसके ऊपर पेशाब भी की। इसी मामले में रजत और उसके दो दोस्त कुणाल राणा और शिवम मलिक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। हालांकि अब तीनों को बेल मिल चुकी है।

Rajat Dalal से जुड़ा क्या हैं पूरा मामला?

ये बात एक महीना पहले शुरू हुई। एक जिम में रजत दलाल को मेहमान के तौर पर बुलाया गया। ऐसे में एक छात्र ने एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट की। जिसमें रजत भी दिखाई दे रहा था। ऐसे में उस छात्र ने इस वीडियो पर लिखा, “रोज सुबह अपना मुंह जिम में दिखाकर मेरा दिन खराब करता हुआ।”

सोशल मीडिया पर छात्र की ये वीडियो काफी वायरल हो गई। खबरों की माने तो इसके बाद लड़के के पास फोन आया। जिसमें रजत का पहले छात्र को जिम में बुलाने का प्लान था। लेकिन कुछ मिनट बाद उसनेरजत के घर का पता मांगा और रजत को घर के बाहर बुलाया। जैसे ही छात्र घर से बाहर आया रजत और उसके साथी कुणाल राणा और शिवम मलिक ने काली थार में छात्र का अपहरण किया।

Rajat Dalal ने छात्र पर गोबर पोता और करवाया बाथरूम साफ

खबरों की माने तो छात्र ने रजत को थमकाया और उससे मारपीट कर माफी भी मंगवाई। इससे भी रजत का जब मन नहीं भरा तो वो उसे क तबेले में ले गया। जहां रजत ने छात्र के मुंह पर गोबर लगाया और पीटा भी। साथ ही आरोप हैं कि उससे बाथरूम भी साफ करवाया गया। इसके अलावा उससे उठक-बैठक भी करवाई गई।

ऐसे में रजत दलाल की क्रूरता की कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। छात्र पर इन सब जुल्म के बाद रजत ने उसे घर उतारा। साथ ही उसकी मां को धमकी भी दी। जिसके बाद परिवार वालों ने बच्चे को अस्पताल में एडमिट किया गया।

रजत समेत तीनों को मिली जमानत

जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। ऐसे में अब खबर आ रही हैं कि तीनों रजत और उसके दोस्तों को जमानत मिल गई है।ऐसे में परिवार को डर हैं कि रजत दोबार ऐसा कुछ ना करें। जिसके लिए पुलिस से अब परिवार सुरक्षा की मांग कर रहा हैं।

Back to top button