उत्तरकाशी : एक बार फिर उत्तराखंड के बेटे ने प्रदेश का मान बढ़ाया. अब कर कई ऐसे धुरंदर हैं जिन्होंने देश की रक्षा में अपना अहम योगदान दिया औऱ कुर्बानी दी. देश के कौने कौने में उत्तराखंड के युवा देश की रक्षा कर रहे हैं. दुश्मनों को करारा जवाब दे रहे हैं और कई मेडल जीते हैं. वहीं एक बार फिर से उत्तराखंड के उत्तरकाशी के युवा ने प्रदेश का मान बढाया है.
बता दें कि उत्तरकाशी के एनआईएम में सीनियर प्रशिक्षक सोबन सिंह भंडारी के बेटे रजत भंडारी ने कंबाइंड डिफेंस सर्विस में आल इंडिया में 12 वीं रैंक हासिल कर उत्तरकाशी का नाम रोशन किया है।
बता दें कि उत्तरकाशी के रजत भंडारी ने मसीह दिलासा स्कूल से पढ़ाई की और उन्होंने 2014 में एमडीएस से 10वीं पास करने के बाद इंटरमीडिएट की परीक्षा डीएसबी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल ऋषिकेश से 2016 में उत्तीर्ण की। इसके बाद रजत ग्रेजुएशन कम्प्यूटर साइंस में ए. आर. एस. डी. कॉलेज दिल्ली यूनिवर्सिटी से कर रहे थे कि इस बीच उनका सलेक्शन सीडीएस में हो गया। उन्होंने सीडीएस में 12 वीं रैंक हासिल की है। रजत की मां शशि भंडारी उत्तरकाशी के ऋषि राम शिक्षण संस्थान में शिक्षिका हैं।