बहादराबाद: पतंजलि योगपीठ में सुपरवाइजर पद पर तैनात चमोली के एक युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। युवक स्कूटी से डयूटी पर जा रहा था। बहादराबाद में हाईवे पर राजस्थान रोडवेज की बस ने उसे टक्कर मार दी। हादसे के बाद बस चालक फरार हो गया। पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
पुलिस के मुताबिक दीपेंद्र पुत्र चन्द्र सिंह 31 वर्ष निवासी नारायणबगड़ थाना थराली जिला चमोली पतंजलि योग पीठ में सुपरवाइजर थे। रविवार सुबह दीपेंद्र स्कूटी से पतंजलि योग पीठ फेस-2 जा रहे थे। बहादराबाद में हाईवे पर पीछे से राजस्थान रोडवेज की तेज रफ्तार बस ने स्कूटी को टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने दीपेंद्र को मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद चालक बस लेकर फरार हो गया। पुलिस ने बस का पीछा किया। जिसके बाद चालक बस को रानीपुर झाल पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस बस को थाने ले आई।
मृतक के ताऊ सुनील नेगी पुत्र मोहन नेगी ने थाने में बस चालक के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया। एसओ बहादराबाद मनोहर भंडारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर राजस्थान रोडवेज बस के ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।