Haridwar

लक्सर : डबल मर्डर का आरोपी राजा अवैध पिस्टल के साथ गिरफ्तार

Breaking uttarakhand newsलक्सर पुलिस ने शातिर आरोपी राजा उर्फ रणजीत को अवैध पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया- है। बता दें कि राजा चार साल पहले लक्सर में हुए डबल मर्डर के मामले में भी आरोपी है। फिलहाल वह जमानत पर बाहर था।

आपको बता दें कि लक्सर में विगत 2016 के अप्रैल माह में लक्सर निवासी करुणेश उर्फ बिन्नू व अनिल उर्फ काला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।इस मामले में पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आठ लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।उन आरोपियों में पथरी थाना क्षेत्र के ऐथल बुजुर्ग गांव निवासी राजा उर्फ रणजीत पुत्र बलदेव सिंह भी शामिल था।वर्तमान समय में राजा जमानत पर छूटा हुआ है।लेकिन बुधवार की देर शाम पुलिस को जानकारी मिली कि राजा के पास अवैध देसी पिस्टल मौजूद है। मुखबिर द्वारा सूचना मिलने के बाद पुलिस उस पर नजर बनाए हुए थी।इसकी जानकारी मिलने पर लक्सर कस्बा चौकी प्रभारी मनोज नौटियाल ने पुलिस टीम के साथ उसका पीछा कर उसे दबोच लिया।

चौकी प्रभारी के मुताबिक आरोपी राजा के कब्जे से 32 बोर का पिस्टल व आठ जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।इसके बाद पुलिस आरोपी को लेकर कोतवाली पहुंच गई।कोतवाल वीरेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि आरोपी राजा के खिलाफ अवैध शस्त्र अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Back to top button