highlightNational

आसमान से बरसी आफत, बिजली गिरने से परिवार के 4 लोग झुलसे, 2 बच्चों की मौत

2 children diedमुजफ्फरनगर के मोरना में शुक्रवार देर रात तेज हवा के साथ हुई बरसात के दौरान शुकतीर्थ के गांव इच्छावाला में अचानक बिजली गिरने से एक ही परिवार के चार लोग  बुरी तजर झुलस गए. इनमें से दो बच्चों की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।

शुकतीर्थ के गंगा खादर में कैराना निवासी शालुन अपनी पत्नी साजिदा, पुत्र 12 वर्षीय नाजिम,13 वर्षीय जीशान आदि के साथ ठेके पर जमीन लेकर सब्जी की खेती कर रहा था। तेज हवाओं के साथ आई बारिश से बचने के लिये वह झोपड़ी के अंदर सोने चले गए। अचानक बिजली झोपड़ी के ऊपर गिरने से एक ही परिवार के चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिसमेे नाजिम और जीशान की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई।

Back to top button