UttarakhandDehradunhighlight

बारिश का कहर, नदी नालों के किनारे बसे आबादी क्षेत्र खतरे में, पुलिस ने संभाला मोर्चा

प्रदेशभर में हो रही भारी बारिश ने कहर मचाया हुआ है। बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। वहीं नदी-नालों के किनारे बसे आबादी क्षेत्र में भी लगातार खतरे की स्थिति बनी हुई है। जिसके बाद एसएसपी दलीप सिंह कुंवर के निर्देश के बाद देहरादून पुलिस मोर्चा संभालती नजर आई।

पुलिस ने संभाला मोर्चा

देहरादून में भारी बारिश के चलते संवेदनशील इलाकों में बसी आबादी को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट कर सतर्क रहने के निर्देश दिए। भारी बारिश के कारण नेहरू कालोनी थाना क्षेत्रान्तर्गत चंचल डेयरी के पास अत्यधिक जल भराव हो जाने के कारण यातायात बाधित हो गया। जिसके बाद थानाध्यक्ष नेहरू कालोनी अपनी टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुंचकर और यातायात सुचारु किया।

लोगों से की जा रही लगातार सतर्क रहने की अपील

वहीं सोमवार देर रात से हो रही भारी बारिश के चलते सुमन नगर के कई घरों में पानी घुस गया। सूचना पाकर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। मौके पर पहुंचकर पुलिस की टीम ने सभी लोगों को वहां से निकालकर सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया। इसी के साथ लगातार लोगों को लाउड स्पीकरों के माध्यम से सतर्क रहने की अपील की जा रही है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button