Nainitalhighlight

हल्द्वानी में भारी बारिश का कहर, रेलवे स्टेशन से लेकर लालकुआं के खड्डी मोहल्ले तक पूरा इलाका हुआ जलमग्न

उत्तराखंड में मानसून ने दस्तक दे दी है। लालकुआं में देर रात हुई मूसलाधार बारिश से लालकुआं जलमग्न हो गया है। भारी बारिश के चलते हुए जलभराव में रेलवे स्टेशन से लेकर खड्डी मोहल्ले तक पानी से पूरा इलाका जलमग्न हो गया।

लालकुआं के खड्डी मोहल्ले तक पूरा इलाका हुआ जलमग्न

संवाददाता ने जानकारी देते हुए बताया कि खड्डी मोहल्ला के कई परिवारों का सामान और राशन भी जलभराव की चपेट में आ गया। खड्डी मोहल्ले के कई परिवारों ने रात भर इधर-उधर भटक कर किसी तरह रात काटी।

वन विभाग की गाड़ी पानी में डूबी

वहीं टांडा क्षेत्र में हुई भारी बारिश के कारण वन विभाग की चौकी और पुलिस चेक पोस्ट के साथ ही वन विभाग की गाड़ी भी पानी मे डूब गई। भारी बरसात के चलते रेलवे ट्रैक पर भी पानी भरा रहा।

SDM ने किया निरीक्षण

मामले को लेकर एसडीएम परितोष वर्मा ने जानकारी मिलते ही पूरे क्षेत्र का निरीक्षण किया और जल्द से जल्द सम्बंधित अधिकारीयों को व्यवस्थाएं सही करने के निर्देश दिए।

मौसम वैज्ञानिकों ने इन जिलों के लिए जारी किया अलर्ट

मौसम वैज्ञानिकों ने सोमवार को नैनीताल, चंपावत, देहरादून, पौड़ी, उधम सिंह नगर और हरिद्वार जिले के कुछ इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश होने का पूर्वानुमान जारी कर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही बागेश्वर और पिथौरागढ़ के साथ ही टिहरी जिले में भी भारी बारिश होने की संभावना है। जबकि प्रदेश के अन्य जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button