
उत्तराखंड के कई जिलों में अभी भी बारिश का सिलसिला जारी है. हल्द्वानी में कुछ घंटों की मूसलाधार बारिश ने कहर बरपाया हुआ है. बारिश से देवखड़ी नाला उफान पर आ गया. नाले के तेज बहाव में कार बह गई. गनीमत रही कार में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं.
उफनते नाले में बही कार
हल्द्वानी में कुछ घंटे की बारिश ने कहर बरपाया हुआ है. भारी बारिश होने से देवखड़ी नाला उफान पर आ गया. नाले के तेज बहाव में खतरे के बावजूद एक व्यक्ति ने अपनी कार पार करने की कोशिश कर रहा था. लेकिन पानी का बहाव इतना तेज था कि कार देवखड़ी नाले में फंसकर बहने लगी. कार बहती देख लोगों में अफरा तफरी का माहौल हो गया. जानकारी के अनुसार कार में दंपति समेत एक बच्ची सवार थी.
स्थानीय लोगों की मदद से बची कार सवार लोगों की जान
कार को बहता देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद बच्ची को सुरक्षित गाड़ी से बाहर निकाला. बच्ची के बाद अन्य लोगों को भी गाड़ी से बाहर निकाला गया. गनीमत रही बड़ा हादसा होने से बच गया. वहीं पुलिस और प्रशासन लगातार बरसात के दौरान लोगों से नदी नालों के पास न जाने की अपील कर रहा है. बावजूद इसके लोग अपनी जान जोखिम में डालकर नदी नाले पार कर रहे हैं.
IMD ने जारी किया इन जिलों के लिए बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान जारी किया है. जबकि ज्यादातर समय धूप खिली रहेगी. मौसम विभाग के अनुसार देहरादून, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, बागेश्वर, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, और चंपावत में गरज चमक के साथ-साथ आकाशीय बिजली चमकने और बारिश की तीव्र से अति तीव्र दौर की संभावना है. जबकि उधम सिंह नगर और हरिद्वार में मौसम शुष्क बना रहेगा.