Dehradunhighlight

उत्तराखंड : इन जिलों में हो सकती है बारिश, जारी किया गया अलर्ट

cm pushkar singh dhami

देहरादून: पिछले दो दिनों से राज्य में मौसम साफ रहा। लेकिन, मौसम विभागा ने एक बार फिर से अलर्ट जारी किया है। अलर्ट के अनुसार अगले 24 घंटे में राज्य के कुमाऊं और गढ़वाल क्षेत्रों के पर्वतीय इलाकों में गर्जना के साथ ही हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। राहत की बात यह है कि आज से चारधाम यात्रा शुरू हुई और सभी मार्ग भी सुचारू हैं।

मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। मौसम के मुताबिक राजधानी दून व आसपास के इलाकों में आसमान साफ रहने से लेकर आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। कुछ इलाकों में तेज गर्जना के साथ में बादल विकसित होने की संभावना जताई गई है, लेकिन बारिश की संभावना कम ही है।

हालांकि, लगातार बारिश के करण कई जगहों पर भूस्खलन का खतरा बना हुआ है। खतरे खेदते हुए लोगों को आगाह भी किया जा रहा है। सभी चारधाम यात्रा मार्गों पर सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। मार्ग को खोलने के लिए जेसीबी भी तैनात की गई हैं। बारिश होने की स्थिति में लोगों को पहाड़ी मार्गों पर एहतियात के साफ सफर करने की सलाह दी गई है।

Back to top button