Big NewsDehradun

उत्तराखंड में बारिश का कहर जारी, आज 3 जिलों में बारिश की चेतावनी

Badrinathदेहरादून : उत्तराखंड में कई जिलों में बारिश का कहर जारी है। बारिश से कई जगहों पर सड़कें बाधित है और वहीं पिथौरागढ़ में बादल फटने से कई लोगों की मौत हो गई।
वहीं एक बार फिर से मौसम विभाग ने उत्तराखंड में बारिश का अलर्ट जारी किया है। जी हां मौसम विभाग के अनुसार आज पिथौरागढ़, बागेश्वर और नैनीताल जिलों के ज्यादातर स्थानों पर बारिश की संभावना जताई है। वहीं, देहरादून, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, टिहरी, चंपावत और उधमसिंह सिंह नगर जिलों में कई जगहों पर और अल्मोड़ा, उत्तरकाशी, चमोली व हरिद्वार जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है। मौसम केंद्र निर्देशक बिक्रम सिंह ने बताया कि कुछ इलाकों में गरज और चमक के साथ तेज बौछारें पड़ने का भी अनुमान है।

Back to top button