डीआईजी कुमाऊँ जगत राम जोशी का कहना है कि मुख्यालय द्वारा अलर्ट होने के बाद सभी जिलों के पुलिस कप्तानों और एसडीआरएफ को 24 घण्टे पूरी तरह से मुस्तैद रखा गया है, नैनीताल, चंपावत और पिथौरागढ़ के सभी सेंसटिव जोन पर खास नजर रखी जा रही है. कुमाऊँ मंडल में सैकड़ो की संख्या में नाले और रपटे हैं जिनमे पुलिस के जवानों की तैनाती की गई हैं. बरसात में किसी भी तरह की आपदा से निपटने के लिये पुलिस और एसडीआरएफ टीम पूरी तरह से तैयार हैं.
आपको बता दे कि बरसात से गढ़वाल मंडल में आयी आपदा कही कुमाऊँ मंडल की तरफ ना आ जाये, क्योंकि जिस तरह से मौसम विभाग द्वारा ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है उसको देखकर लगता हैं कि अगले 24 घण्टे कुमाऊँ मंडल के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं।