Dehradun

उत्तराखंड के इन जिलों में फिर बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट

appnu uttarakhand newsदेहरादून : बीते दिनों देहरादून समेत पर्वतीय जिलों में भारी बारिश हुई जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ। देहरादून में भारी ओलावृष्टि हुई। देहरादून ही नहीं बल्कि उत्तरकाशी समेत कई जिलों में बारी बारिश और ओलावृष्टि हुई जिससे किसानों को नुकसान हुआ। वहीं एक बार फिर से मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।

विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि सोमवार को भी प्रदेशभर में आंशिक बादल छाए रह सकते हैं। उन्होंने बताया कि विशेषकर पर्वतीय क्षेत्रों में ओलावृष्टि के आसार हैं। देहरादून सहित प्रदेशभर में दोपहर बाद एक दो दौर की बारिश हो सकती है। कुछ जगहों पर ओले भी पड़ सकते हैं।

Back to top button