देहरादून : उत्तराखंड में मौसम ने एक बार फिर करवट बदली. बीते दिनों कई जिलों में बारिश और तेज हवाएं चली जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली. मौसम का मिजाज बदलने से अधिकतम तापमान में भी कमी आई है।
कुमाऊं में बारिश का अलर्ट
वहीं मौसम विभाग ने प्रदेश में 23 और 24 जून को कुमाऊं मंडल के ज्यादातर क्षेत्र खासतौर पर नैनीताल में भारी बारिश की संभावना जताई है। वहीं, गढ़वाल के अधिकांश इलाकों में भी बारिश का अनुमान है। इसको देखते हुए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।
मौसम केंद्र की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार रविवार और सोमवार को प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में बारिश का अनुमान है। विशेषकर नैनीताल और चंपावत समेत कुमाऊं के अधिकांश क्षेत्रों में भारी बारिश होने की संभावना बताई हैं।