Dehradunhighlight

रेलवे ने किया ऐलान : अब इतने बजे से शुरु होंगी टिकट बुकिंग

appnu uttarakhand newsनई दिल्ली : कोरोना वायरस महामारी को रोकने के लिए किए गए देशव्यापी लॉकडाउन के बीच 12 मई से राजधानी दिल्ली से 15 स्पेशल ट्रेनें चलाने के लिए सोमवार से IRCTC की वेबसाइट पर बुकिंग शुरू हुई, लेकिन भारी ट्रैफिक के कारण वेबसाइट क्रैश हो गई। आईआरसीटीसी ने कहा है कि बुकिंग शाम 6 बजे से फिर शुरू की जाएगी।

इससे पहले आईआरसीटीसी ने अपनी वेबसाइट पर जारी एक संदेश में कहा कि हैवी ट्रैफिक के कारण अगले आदेश तक के लिए बुकिंग रद्द की जा रही है। इसके कुछ मिनटों बाद रेल मंत्रालय ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया है कि डेटा को वेबसाइट में फीड किया जा रहा है, जैसे ही यह काम पूरा होता है बुकिंग फिर से शुरू हो जाएगी।

Back to top button