जसपुर में एसडीएम दयानंद सरस्वती द्वारा टीम का गठन कर मेन बाजार में दुकानों पर छापेमारी की गई. इस दौरान रईस किराना स्टोर की दुकान से 50 किलो पॉलिथीन बरामद हुई. एसडीएम ने बरामद पॉलिथीन को जब्त कर दुकानदार पर 5000 का जुर्माना लगाया.
वहीं सुशील किराना स्टोर स्वामी दुकान बंद कर भाग खड़ा हुआ. तो एसडीएम ने दुकान सील कर दी. एसडीएम के पॉलिथीन छापामार अभियान से दुकानदारों में हड़कंप मच गया. जिसे लेकर व्यापारी एसडीएम दयानंद सरस्वती से उनके कार्यालय पर मिले.
वहीं इस दौरान एसडीएम ने बताया कि राज्य में सरकार के आदेश का पालन करते हुए सभी तरह की पॉलिथीन पर प्रतिबंध लगाया है जिसके तहत कार्रवाही की गई है. अगर कोई भी दुकानदार पॉलिथीन में समान बेचता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
लेकिन बड़ा सवाल ये है कि क्या छुटपुट दुकानों पर छापेमारी कर प़ॉलिथीन के इस्तेमाल औऱ बिक्री पर रोक लगाई जा सकती है. क्योंकि ये सारा माल बड़े-बड़े गोदामों से सप्लाई किया जाता है.